Shardiya Navratri 2020: It is a sacred festival of Navratri. Every year this festival starts from Pratipada of Ashwin Shukla Paksha and continues till Navami Tithi, Vijayadashami is celebrated on Dashami. On Ashtami or Navami, fasts are opened by worshiping the girl. Religious belief is that if some remedies related to Mother Rani are taken during Navratri, then the blessings of Goddess Durga are received and all the wishes of the devotees are fulfilled. Let's know what to do to get the blessings of Mother Rani in Navratri-
Shardiya Navratri 2020: यह नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। हर साल यह पर्व आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलता है दशमी के दिन विजयादशमी मनायी जाती है। अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन कर व्रत खोले जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि अगर नवरात्रि के समय माता रानी से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आइए जानते हैं नवरात्रि में माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए क्या करना चाहिए-
#Navratri2020 #NavratriUpay2020 #NavratriUpayInHindi